Rohit Sharma | brand value | Brand ambassador | Millionaire | वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 55

Rohit Sharma Is New Big Brand Ambassador Boy For Corporates His elegant batting performance has always won fans but a record breaking show in the 2019 World Cup is slowly making Indian vice-captain Rohit Sharma a favourite with corporate bigwigs. A stupendous start as a Test opener has only helped in Brand Rohit get the kind of traction many believe that he always deserved According to the sources in Rohits management team one of Indias finest batsmen in contemporary times endorses more than 20 brands at the moment.

बेजोड़ फॉर्म में चल रहे लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा के ब्रैंड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है...इस साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में हिटमैन रोहित ने रिकॉर्ड 5 शतक जड़े थे...इसके बाद उन्होंने टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 3 शतक लगाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए...बता दे इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद वह कॉर्पोरेट जगत का चहेता बन गए हैं...32 वर्षीय रोहित के मैनेजमेंट टीम की माने तो इन दिनों 'ब्रैंड रोहित' खूब चमक रहा है..रोहित शर्मा इस समय 20 से ज्यादा कंपनियों के ऐड कर रहे हैं...मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित कि केवल ऐड से उनकी कमाई सालाना करीब 75 करोड़ रुपये

#RohitSharma #RohitSharmaBrand #ViratKohli